Tuesday, April 23, 2013

जन्मदिन मनानेकी पद्धति

जन्मदिन मनानेकी पद्धति

१. जन्मदिनपर अभ्यंगस्नान कर नए वस्त्र पहनें ।

२. माता-पिता तथा बडोंको नमस्कार करें ।

३. कुलदेवताकी मनःपूर्वक पूजा करें एवं संभव हो तो उसका अभिषेक करें ।

४. कुलदेवताका कमसे कम तीन माला नामजप करें ।

५. जिसका जन्मदिन है, उसकी आरती उतारें । (उसकी घीके दीपसे आरती उतारें ।)

६. आरतीके उपरांत कुलदेवता अथवा उपास्यदेवताका स्मरण कर जिसका जन्मदिन है उसके सिरपर तीन बार अक्षत डालें ।

७. जिसका जन्मदिन है उसे मिठाई अथवा कोई मीठा पदार्थ खिलाएं ।

८. जिसका जन्मदिन है उसकी मंगलकामनाके लिए प्रार्थना करें ।

९. उसे कुछ भेंटवस्तु दें; परंतु वह देते समय अपेक्षा अथवा कर्तापन न लें ।
१०. भेंटवस्तु स्वीकारते समय `यह ईश्वरसे मिला हुआ प्रसाद है', ऐसा भाव रखें ।

http://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=3901EmAv4Dk

No comments:

Post a Comment