निम्न स्थितियों में जातक कि कुंडली में प्रेत बाधा होती है ,
१। यदि शनि और राहु लग्न में हो तो जातक तो प्रेत बाधा का भय होता है
२. शनि युक्त चंद्रमा षष्ट भाव में हो और सप्तम भाव में राहु या केतु हो तो प्रेत बाधा, या नज़र दोष होती है
३। यदि राहु युक्त चंद्रमा लग्न में हो तो और त्रिकोण में शनि मंगल हो तो प्रेत बाधा का भय रहता है
अगर निम्न में से कोई भी दोष कुंडली में हो तो समझिये आपके ऊपर प्रेत बाधा है या नज़र दोष
है या फिर बहुत जल्दी आप तांत्रिक टोटको कि चपेट में आ जाते हो
No comments:
Post a Comment