Monday, June 3, 2013

सवाई माधोपुर -विरोध करने पर गांव से बाहर निकालने की दी धमकी

http://digitalimages.bhaskar.com/epaperimages/04062013/ds602853-large.jpg

दोंदरी गांव में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बारातियों को अछूत बताकर उन पर पत्थर फैंके। विरोध करने पर उक्त लोगों ने अपने बाहुल्य के दम पर संबंधित पीडि़त परिवार के लोगों को गांव से बाहर निकालने की धमकी दी। इस मामले में दोंदरी निवासी जगदीश वर्मा पुत्र गोपी लाल रैगर की रिपोर्ट पर मानटाउन थाना पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रिपोर्ट में जगदीश ने बताया कि रविवार रात को गांव में नरसी पुत्र दयाल रैगर की पुत्री की शादी के चलते अलीगढ़ से बारात आई थी। इस दौरान स्थानीय निवासी आसिफ वसीम,आजम, फिरोज, इकबाल, मुस्ताक, वारिस, मुफीद आदि ने बारातियों को अछूत बताते हुए उन पर पत्थर फैंकना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर आसीफ ने उसके पैर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी। उक्त लोगों ने उन्हें जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गांव से बाहर निकालने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोगों की गांव में संख्या ज्यादा होने के कारण हमेशा गांव से निकालने की धमकी देते रहते है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे पीडि़त परिवार में भय व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment