Sunday, November 23, 2014

आइये ...........!!! जाने ,... जेल में बंद कैदी के अधिकार

आदरणीय देशवासिओं,
आजकल देश में पुलिस और न्यायपालिका के भ्र्ष्टाचार के कारण, कभी भी,    किसी को भी ,.. जेल की यात्रा करनी पड़ सकती है , और जेल के लोग आप का आर्थिक शोषण करने से कभी भी नहीं चुकेंगे..............!!! आप ऐसी शोषण के शिकार न बने , इसलिए आप की जानकारी के लिए हम जरुरी जानकारी दे रहे हैं , ये कभी भी,     किसी के काम आ सकती है .        

ये न सोचे कि --- मुझे इसकी क्या जरुरत...................??????????????? ऐसे ही लोगो को हमने फसते हुए देखा है .

1)  Right to Legal Aid-- आप को सरकारी खर्चे से अपने केस कि पैरवी / अपील डालने के लिए, वकील कि सेवाओ का अधिकार है. और ये सब फ्री होता है  

Supreme Court Case Reference-- Hussain Ara Khatum v/s State of Bihar  ( AIR 1979, SC 1371 )

2) Right to Read, Write, to Exercise, recreation, Meditation, Chat ---  पढ़ने, लिखने , व्यायाम , योग ., मैडिटेशन करने का अधिकार 

 Supreme Court Case Reference--  Sunil Batra (ii) v/s Delhi Administration   ( 1980 ) 3 SCC  488 .

3)  Right to not get Leg Ironed ---पैरो में बेड़ी,  नहीं डालने का अधिकार  

Supreme Court Case Reference--  Prem Shankar Shukla v/s Delhi Administration ( 1980 ) 3 SCC - 526 .

4) Right of Non-Criminal Mentally person, not to be kept in Jail ---- मानसिक रोगी जो कि अपराधी नहीं है ., उसको जेल में नहीं डालने का अधिकार 

Supreme Court Case Reference--  Sheela Barse v/s Union of India  ( 1993 ) 4 SCC  209 . 

5) Right of Religious Teaching in Jail --- धार्मिक किर्याकलापों को करने का अधिकार 

Supreme Court Case Reference--Sanjay Suri v/s Delhi Administration (1988) Supp  SCC 160  


इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने में मदद करें , आपके किसी जानकर, रिश्तेदार, परिचित या खुद के काम आ सकती है . 

References of Supreme Court cases have been given to empower your knowledge. If these rights are violated, then Contempt of Court case proceedings can be initiated against that authority. 



भवदीय

रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया
RAGHUBIR SINGH GADEGAWNLIA
Social Activist, RTI Activist 

No comments:

Post a Comment