Saturday, March 3, 2012

जॉब कार्ड धारकों का विवरण प्रदान करें


सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
सेवा में,
जन सूचना अधिकारी
खंड विकास अधिकारी
ब्लॉक – बिलरियागंज
पोस्ट आफिस-बिलरियागंज
जन्पद-आजमगढ़
उत्तर प्रदेश, पिन को़ड 276121
ग्राम पंचायत – हेंगाई पुर , ब्लॉक – बिलरियागंज – पोस्ट बिलरियागंज जनपद – आजमगढ़, – 276121 उत्तर प्रदेश
विषय: सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
विषय – ब्लॉक – बिलरियागंज, ग्राम पंचायत हेंगाई पुर के जॉब कार्ड धारको के संबध् में निम्नलिखित विवरण प्रदान करे:
क-उपरोक्त ग्राम पंचायत मे एन.आर.ई.जी.ए. के तहत कितने लोगो को जॉब कार्ड बनाया गया? कृप्या इसकी सूची निम्नलिखित विवरणों के साथ उपलब्ध् कराएं:
1.कार्ड धारक का नाम व पता
2.जॉब कार्ड धारक कि आयु
3.जॉब कार्ड धारक कि आय के स्रोत का विवरण प्रदान करें
4.जॉब कार्ड धारक कि वार्षिक आय का विवरण प्रदान करें
5.जॉब कार्ड धारक की संपत्ति का विवरण प्रदान करें
6.उपरोक्त ग्राम पंचायत मे यदि कोई जॉब कार्ड धारक सीनियर सिटीजन है तो इस का विवरण प्रदान करें ( नाम व पता )
ख.ग्राम पंचायत में जिन लोगों को जॉब कार्ड दिया गया है उनमें से कितने लोगों ने काम देने का आवेदन किया है उसकी सूची निम्नलिखित सूचनाओं के साथ उपलब्ध् कराएं:
1.आवेदक का नाम व पता
2.आवेदन करने की तारीख
3.दिए गये कार्य का नाम
4.कार्य दिए जाने की तारीख
5.कार्य के लिए भुगतान की गई राशि व भुगतान की तारीख
6.रिकॉर्ड रजिस्टर के उस भाग की प्रमाणित प्रति जहां इनके भुगतान से सम्बंधित विवरण दर्ज हैं
7.यदि काम नहीं दिया गया है तो क्यों?
8.क्या उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है?
सूचना से संबंधित अवधि : 2012
(भारतीय पोस्टल आर्डर सं ___________ दिनांक __________ ) इस आवेदन के साथ आवेदन शुल्क 10 रुपए का भारतीय पोस्टल आर्डर संलग्न है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
कृपया आप से अनुरोध है कि आवेदन प्राप्ति के बाद 30 दिनो की अवधि समाप्ति होने से पहले सुचना प्रदान करने के लिये सुनिश्चित करे।
मैं घोषणा करता हूं कि मैं भारत का नागरिक हूँ. मै अपना पता / ईमेल आईडी का उल्लेख किया है पत्राचार के लिये।
भवदीय

No comments:

Post a Comment