Saturday, March 3, 2012

ग्राम पंचायत अधिकारी की संपत्ति का ब्यौरा


सेवा में,
जन सूचना अधिकारी
जिला पंचायत अधिकारी
विकास  भवन (आजमगढ़)
डाक घर – आजमगढ़ H.O
Disst – आजमगढ़ – पिन कोड 276001 उत्तर प्रदेश
ब्लॉक – बिलरियागंज – पोस्ट बिलरियागंज – जनपद – आजमगढ़, -276121 उत्तर प्रदेश
विषय: सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,

विषय-  ग्राम पंचायत अधिकारी की संपत्ति का ब्यौरा

ब्लॉक – बिलरियागंज ग्राम  पंचायत  हेंगाई पुर  के, ग्राम पंचायत अधिकारी  केसम्बन्धमें निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:

1. उन सभी खर्चों का ब्यौरा दे जो की ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सरकारी राजकोष में से किया गया, किस आधार पर निधि निस्तारण को अनुमोदित किया गया, अनुमोदित करने वाले अधिकारी का नाम व पद बताये | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
2. उपलब्ध दस्तावेजो के अनुसार आवेदन की तिथि तक ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कितनी संपत्ति (चल/अचल) आयोजित की गयी है, उस सभी संपत्ति का पूर्ण विस्तृत ब्यौरा प्रदान करे जो की ग्राम पंचायत अधिकारी  अथवा उनके परिवार अथवा आश्रितों पर नामित है | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
3. ग्राम पंचायत अधिकारी के आय के अन्य स्त्रोत्रों का ब्यौरा दें | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
4. उनके द्वारा आयकर रिटर्न में दी गयी आय की जानकारी प्रदान करे | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
5. ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध उक्त पद पर रहते हुए (आवेदन की तिथि तक) कितनी शिकायतें प्राप्त हुई एवं उन पर हुई कार्यवाही का विस्तृत ब्यौरा प्रदान करे, उनके कार्यकाल के दौरान उनपर हुए अनुशासनात्मक जांच की जानकारी भी प्रदान करे | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
6. ग्राम पंचायत अधिकारी के उक्त कार्यकाल के दौरान उन्हें कभी अभ्यारोपित किया गया, अगर किया गया है तो उसकी विस्तृत जानकारी दे | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
जानकारी के लिए संबंधित अवधि :- आवेदन की तिथि तक
(भारतीय पोस्टल आर्डर सं ___________ दिनांक __________  ) इस आवेदन के साथ आवेदन शुल्क 10 रुपए का भारतीय पोस्टल आर्डर संलग्न।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
कृपया आप से अनुरोध है कि आवेदन प्राप्ति के बाद 30 दिनो की अवधि समाप्ति होने से पहले सुचना प्रदान करने के लिये सुनिश्चित करे।
मैं घोषणा करता हूं कि मैं भारत का नागरिक हूँ. मै अपना पता / ईमेल आईडी का उल्लेख किया है पत्राचार के लिये।
भवदीय
वसीउर्रहमान शेख
दिनांक : 28/10/2011 स्थान : आजमगढ़,
पता: वसीउर्रहमान शेख
ग्राम – हेंगाई पुर , पोस्ट – बिलरियागंज, जनपद – आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
पिन कोड 276121

No comments:

Post a Comment