Thursday, January 1, 2015

मातृ सूख नाश योग

ज्योतिष में मातृ सूख नाश योग :
1 जब पाप ग्रह युक्त चंद्रमा सातवें भाव में हो
2 जब चंद्र्माँ से शुक्र सातवें भाव में पाप ग्रहों के बीच हो
3 तीसरे या सातवें स्थान में सूर्य हो व मंगल लगान में हो
4 जब चंद्रमा से चौथे - सातवें भाव में पाप ग्रह हो
5 चौथे भाव में शनि पाप ग्रहों से दृष्ट हो
यदि बालक के जन्म के समय इन में से कोई भी योग
कुंडली में हो तो 30 दिन के भीतर जाप दान
करके हवन अवश्य करवाना चाहिये . अन्यथा माता को कष्ट या मृत्यु
तुल्य कष्ट हो सकता है

No comments:

Post a Comment