Sunday, March 1, 2015

मंगल ख़राब (बद) के उपाय

लाल किताब जियोतिष् के अनुसार आपकी जन्म कुंडली में अगर आपके मंगल ख़राब (बद) हैं। तो निम्न लिखित सावधानियां अपनाएं।
1-शहद सौंफ़ और छुआरे का घर पर स्टॉक ना रखें।
2-साऊथ फेसिंग घर में ना रहें। अगर आप का घर पहले से ही साऊथ फेसिंग है तो घर के एन्ट्री पॉईंट पर चौखट पर ऊपर की तरफ 3 लोहे की कीलें पताशे बाली ठोक दें। और घर को जल्दी से जल्दी बदल दें।
3-घर के सामने पार्क मैदान ना हो जन्हा धूल मिटटी उड़ती हो।
4-घर के सामने नीम बेरी कीकर और कटा फटा लुंड मुंड सा पीपल का पेड़ ना हो
5-घर में पुराने समय की भट्टी जो जमीन खोद कर बनाई जाती थी ना हो और उस समय की उन भट्टियों की जली हुई लाल मिटटी भी ना हो।
6-घर में बड़ी बड़ी भट्टियां , मिटटी या बिजली का तन्दूर ना रखें।
7-तला खाना ना खाएं।
8-अपने मित्रों , भाइयों के साथ मीठे मिठाई की दावत हर मंगल बार को करें।
9-भाइयों और मित्रों की गलती को माफ़ करते रहें।
10-मसूर की दाल का सेवन ना करें।
11-अपने और परिवार के सभी सदस्यों के शरीर पर ज्यादा से ज्यादा चांदी धारण करवाएं।

No comments:

Post a Comment