सर्वसमाज की 151 गरीब कन्याओं
का दिल्ली के मादीपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह सम्पन्न जिसमे रैगर समाज
ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की l
संवाददाता
रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया
रविवार दिनांक 22-11-2015 को मादीपुर में 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह
सम्पन्न हुआ जिसमें दिल्ली प्रदेश आदर्श धर्मार्थ सामूहिक विवाह समिति के मुख्य
संरक्षक श्री सज्जन कुमार जी(पूर्व सांसद) श्री मालाराम गंगवाल जी श्री जगप्रवेश
कुमार जी श्री हरीश सुवासिया जी संतप्रकाश गंगवाल जी तथा समिति के पधाधिकरीगण श्री
बाबूलाल साहू श्री रामस्वरूप सोनवाल, डालचदं मेघवाल, मादीपुर रैगर समाज की ओर से निगम
पार्षद श्रीमती पार्वती डीगवाल, श्री लाजपत डीगवाल, दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के उप
प्रधान श्री बाल किशन सौनकारियां, पूर्व उप प्रधान
श्री जवाहर लाल उज्जिनियाँ मादीपुर पंचायत, रैगर जागृति मिशन के प्रधान श्री
देवेन्द्र सिंह सक्करवाल , उप प्रधान
धर्मेन्द्र दौतानियाँ, महामंत्री श्री
मोहन लाल डीगवाल, मंत्री सुभाषचंद्र
सोंकरियां, मंत्री बाबूलाल
सबलानियाँ, कोषाध्यक्ष श्री
खूबराम जी सबलानियाँ, संगठन मंत्री श्री
ओमप्रकाश जी कानखेडिया सलाहकार, परमानन्द जी
मुंडोतियां संगठन मंत्री, सदस्य फुलसिंह
सबलानिया, सुनील सबलानियाँ, अनिल चांदोलियाँ, भीमसैन चान्दोलियाँ, हरीश रछोयां, प्रेम कनवाडीयां, मेहरचंद
बोकोलियाँ, प्रभु दयाल सेरसिया और कई गणमान्य व्यक्तियों ने नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद
देकर उनके सुखी एवम समृद्ध जीवन की कामना
की l
इस ऐतिहासिक मौके पर 2 किलोमीटर लम्बे बारात के रास्ते भर
में जिस उत्साह और आदर के साथ सभी समाज की ओर से बारात और बारातियों का स्वागत और
सत्कार किया गया वाह उद्धारणीय है समूचा मादीपुर दुल्हन की तरह सजाया गया था एक
दर्जन से अधिक बड़े-बड़े तोरण द्वारो के अलावा हरेक गली चौराहे पर सभी समाजो के
प्रमुख लोगो द्वारा नाश्ते के रूप में जलपान और फलों की व्यवस्था कर रखी थी जिससे
बरातियो का मन गदगद हो गया l रैगर जागृति मिशन मादीपुर द्वारा विवाह समारोह में
आये हुए अतिथियों का स्वागत और फल फ्रूट आदि का वितरण किया l रैगर जागृति मिशन तथा
बाबा रामदेव सेवा समिति मादीपुर द्वारा पूर्व सांसद श्री सज्जन कुमार जी को स्मृति
चिन्ह भेट किये l
इतनी बढ़ी संख्या में सामूहिक विवाह संपन्न होने पर
प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री बाबूलाल साहू और श्री कोषाध्यक्ष
चंद्रशेखर विजयवर्गीय ने बताया कि हमने 2006 में सामूहिक विवाह की शुरुआत की थी और
इसके बाद निरंतर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सामूहिक विवाहों में अब तक कुल 1148
गरीब परिवारों की कन्याओ का विवाह हो चूका है l सामूहिक विवाह में सभी कन्याओ का
विवाह उनके धर्म व जातियों के पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराया जाता है l
समिति के अध्यक्ष श्री बाबूलाल साहू और श्री कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर विजयवर्गीय ने
संकल्प को दोहराते हुए कहा कि समिति “कन्यादान-महादान” के मूल-मन्त्र के मिशन पर
चलते हुए आगामी कुछ वर्षो में 2100 कन्याओ के विवाह के अपने लक्ष्य के प्रति पुरी
तरह से सजग और कृतसंकल्पित है l
No comments:
Post a Comment