Wednesday, March 29, 2017

प्राचीन भारतीय मुद्रा प्रणाली* अपने बचचौ को जरुर पढायै.

Image may contain: food
*रूपये का इतिहास*
जरूर पढे
प्राचीन भारतीय मुद्रा प्रणाली*
अपने बचचौ को जरुर पढायै.
फूटी कौड़ी (Phootie Cowrie) से कौड़ी,
कौड़ी से दमड़ी (Damri),
दमड़ी से धेला (Dhela),
धेला से पाई (Pie),
पाई से पैसा (Paisa),
पैसा से आना (Aana),
आना से रुपया (Rupya) बना।
256 दमड़ी = 192 पाई = 128 धेला = 64 पैसा (old) = 16 आना = 1 रुपया
1) 3 फूटी कौड़ी - 1 कौड़ी
2) 10 कौड़ी - 1 दमड़ी
3) 2 दमड़ी - 1 धेला
4) 1.5 पाई - 1 धेला
5) 3 पाई - 1 पैसा ( पुराना)
6) 4 पैसा - 1 आना
7) 16 आना - 1 रुपया
प्राचीन मुद्रा की इन्हीं इकाइयों ने हमारी बोल-चाल की भाषा को कई कहावतें दी हैं, जो पहले की तरह अब भी प्रचलित हैं। देखिए :
●एक 'फूटी कौड़ी' भी नहीं दूंगा।
●'धेले' का काम नहीं करती हमारी बहू !
●चमड़ी जाये पर 'दमड़ी' न जाये।
●'पाई-पाई' का हिसाब रखना।
●सोलह 'आने' सच
Our children n grand children must know the old history of small coins. Our one Rupee was consisting of 256 parts called DAMRI.👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

No comments:

Post a Comment