Friday, April 6, 2018

भारत बंद : हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भारत बंद के दौरान हिंसा करने वाले 60 लोगों के खिलाफ सहारनपुर के बेहट थाने पर अपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस ने दरोगा जितेंद्र भाटी की तहरीर पर पुलिस पर हमला करने वाले 60 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 332, 336, 341, 353, 427 और सेविन क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमल वालिया ने पत्रकारों से कहा कि भारत बंद में हुई हिंसा से उनके संगठन का कोई भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने हिंसक घटनाओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उनका कहना था कि भारत बंद के दौरान पूरे देश का दलित एकजुट होकर मांग की थी कि उच्चतम न्यायालय एससी/एसटी एक्ट में संशोधन नहीं करे। आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौंटियाल ने पत्रकारों के सामने आरोप लगाया कि मेरठ में उपद्रव के लिए भाजपा और आरएसएस के लोग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भारत बंद के दौरान दलितों पर चलाई गई एक-एक गोली का भीम आर्मी सरकार और अधिकारियों से हिसाब मांगेगी। सहारनपुर रोड़वेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने कहा कि उनकी ओर से पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि उपद्रवियों ने 11 बसों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस उपद्रव में यूपी रोडवोज को करीब 33 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। उपद्रव में सहारनपुर रोडवेज के खतोली डिपो, एक बस को हापुड़ में और मुजफ्फर नगर बस डिपो की एक बस को उपद्रवियों ने फूंक दिया था। खतोली डिपो की तीन, मुजफ्फरनगर डिपो की चार और छुटमलपुर और सहारनपुर डिपो की दो-दो बसों को विभिन्न स्थानों पर उपद्रवियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। श्री पुंडीर के अनुसार सहारनपुर परिवहन निगम को 33 लाख रूपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. https://healthyglobals.com/what-is-food-spoilage-its-cause-and-prevention/

    ReplyDelete