महासभा की पहल पर हरिद्वार के पुरोहित 500 रूपये में करवायेगे पिंडदान ।
===========================
हरिद्वार । अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजी के राष्टीय उपाध्यक्ष श्री अशोक तोंणगरिया के नेतृत्व में प.गंगा राम पुरोहित के परिवारजनो के मध्य समझोता । समाज को अब नही लुटेगे पुरोहित , समजहॉता नही मानने पर पुरोहितो के विरुद्ध होगी कार्यवाही ।
रष्टीय महा सचिव घनश्याम दास सक्करवाल ने जानकारी देते हुए बताया की महासभा के राष्टीय अध्यक्ष श्री भँवर लाल खटनावलिया पूर्व आईएएस को राजस्थान दिल्ली पंजाब हरियाणा सहित अनेक भागो से समाज के लोग मांग कररहे थे की समाज के लोग अपने परिजनों की अस्थिया (फूल) लेजाने पर रैगर समाज का पुरोहित अस्थिया (फूल) के विसर्जन करवाने के मनमाने रूपये लेकर आर्थिक स्थिति से कमजोर करते है । इक्कीस हजार ,ग्यारह हजार ,तथा पाँच हजार रुपए लेकर ही अस्थिया (फूल) विसर्जन करवाते है ।
महासभा के राष्टीय अध्यक्ष श्री भँवर लाल खटनावलिया पूर्व आईएएस ने महासभा के राष्टीय उपाध्यक्ष श्री अशोक तोंणगरिया जी के नेतृत्व में राष्टीय महासचिव श्री घनश्याम दास सककरवाल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री नेतराम पिंगोलिया सहित 35 लोगो की एक टीम गठित कर हरिद्वार भेजा गया ।
जिसमे आज दिनांक 21/3/2016 को अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजी के लेटर हैड पर प.गंगाराम पुरोहित के परिजनों के मध्य समझोता हुआ ।
तथा रैगर समाज देश भर से विशेषकर राजस्थान के बाड़मेर नागौर बीकानेर जोधपुर जयपुर के प्रतिनिधियों के साथ प. गंगाराम पुरोहित के परिवारजनो के मध्य निम्न लिखित समझोता तेय किया गया । देश भर से कही से फूल लेकर आने वाले रैगर समाज के बही खातो में नामकरण करना एव अस्थिया विसर्जन करने का मात्र 500 रूपये एक मुस्त ही ली जायेगी । सामर्थ्यवान व्यक्ति अपनी स्वयं की इच्छा से अधिक दे सकते है इस में बाध्यता नही होगी । यहां शिकायत एव सुझाव पेटिका रखी जायेगी एक से अधिक फूल लाने पर 500 रूपये से गुणक राशी दी जायेगी ।उपरोक्त समझोता आपसी सहमति से हुआ है किसी के साथ किसी प्रकार का विवाद नही होगा ।
समझोता नही मानने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । इस समझोता में रैगर जटिया विकास समिति के अध्यक्ष तारा चन्द जाटोल सहित हरिद्वार की सभी धर्मशालाओं के प्रधान भी मौजूद थे ।
रैगर समाज के सभी पदाधिकारी अपने स्वयं के खर्च से गये थे । यह अकेले किसी एक संगठन के द्वारा नहीं हुआ । इसमें सभी धर्मशालाऒ के अध्यक्ष जटिया विकास संस्थान के अध्यक्ष सहित सभी ने एकजुटता दिखाई जब संभव हुआ । अगर रैगर समाज के सभी संगठनों को साथ लेकर महासंघ बनाकर सुधार के काम किये जावे तो अवश्य सफल हो सकते है । हरिद्वार जाने वाले सभी नेता हकीकत में निस्वार्थ से काम करने वालो में से थे । इन पधाधिकारियों को पूरे रैगर समाज की और से बहुत बहुत धन्यवाद ।
महासभा का प्रतिनिधि मण्डल ने महासभा से एक पैसा नही लिया है अपने स्वयं की जेब से सम्पूर्ण खर्चा किया है
===========================
हरिद्वार । अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजी के राष्टीय उपाध्यक्ष श्री अशोक तोंणगरिया के नेतृत्व में प.गंगा राम पुरोहित के परिवारजनो के मध्य समझोता । समाज को अब नही लुटेगे पुरोहित , समजहॉता नही मानने पर पुरोहितो के विरुद्ध होगी कार्यवाही ।
रष्टीय महा सचिव घनश्याम दास सक्करवाल ने जानकारी देते हुए बताया की महासभा के राष्टीय अध्यक्ष श्री भँवर लाल खटनावलिया पूर्व आईएएस को राजस्थान दिल्ली पंजाब हरियाणा सहित अनेक भागो से समाज के लोग मांग कररहे थे की समाज के लोग अपने परिजनों की अस्थिया (फूल) लेजाने पर रैगर समाज का पुरोहित अस्थिया (फूल) के विसर्जन करवाने के मनमाने रूपये लेकर आर्थिक स्थिति से कमजोर करते है । इक्कीस हजार ,ग्यारह हजार ,तथा पाँच हजार रुपए लेकर ही अस्थिया (फूल) विसर्जन करवाते है ।
महासभा के राष्टीय अध्यक्ष श्री भँवर लाल खटनावलिया पूर्व आईएएस ने महासभा के राष्टीय उपाध्यक्ष श्री अशोक तोंणगरिया जी के नेतृत्व में राष्टीय महासचिव श्री घनश्याम दास सककरवाल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री नेतराम पिंगोलिया सहित 35 लोगो की एक टीम गठित कर हरिद्वार भेजा गया ।
जिसमे आज दिनांक 21/3/2016 को अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजी के लेटर हैड पर प.गंगाराम पुरोहित के परिजनों के मध्य समझोता हुआ ।
तथा रैगर समाज देश भर से विशेषकर राजस्थान के बाड़मेर नागौर बीकानेर जोधपुर जयपुर के प्रतिनिधियों के साथ प. गंगाराम पुरोहित के परिवारजनो के मध्य निम्न लिखित समझोता तेय किया गया । देश भर से कही से फूल लेकर आने वाले रैगर समाज के बही खातो में नामकरण करना एव अस्थिया विसर्जन करने का मात्र 500 रूपये एक मुस्त ही ली जायेगी । सामर्थ्यवान व्यक्ति अपनी स्वयं की इच्छा से अधिक दे सकते है इस में बाध्यता नही होगी । यहां शिकायत एव सुझाव पेटिका रखी जायेगी एक से अधिक फूल लाने पर 500 रूपये से गुणक राशी दी जायेगी ।उपरोक्त समझोता आपसी सहमति से हुआ है किसी के साथ किसी प्रकार का विवाद नही होगा ।
समझोता नही मानने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । इस समझोता में रैगर जटिया विकास समिति के अध्यक्ष तारा चन्द जाटोल सहित हरिद्वार की सभी धर्मशालाओं के प्रधान भी मौजूद थे ।
रैगर समाज के सभी पदाधिकारी अपने स्वयं के खर्च से गये थे । यह अकेले किसी एक संगठन के द्वारा नहीं हुआ । इसमें सभी धर्मशालाऒ के अध्यक्ष जटिया विकास संस्थान के अध्यक्ष सहित सभी ने एकजुटता दिखाई जब संभव हुआ । अगर रैगर समाज के सभी संगठनों को साथ लेकर महासंघ बनाकर सुधार के काम किये जावे तो अवश्य सफल हो सकते है । हरिद्वार जाने वाले सभी नेता हकीकत में निस्वार्थ से काम करने वालो में से थे । इन पधाधिकारियों को पूरे रैगर समाज की और से बहुत बहुत धन्यवाद ।
महासभा का प्रतिनिधि मण्डल ने महासभा से एक पैसा नही लिया है अपने स्वयं की जेब से सम्पूर्ण खर्चा किया है
रैगर समाज के नेताओ द्वारा समझोता के तहत हरिद्वार के पुरोहित 500 रूपये में करवायेगे पिंडदान ।
=======================
हरिद्वार । रैगर समाज के राष्टीय नेता श्री अशोक तोंणगरिया के नेतृत्व में प.गंगा राम पुरोहित के परिवारजनो के मध्य समझोता । समाज को अब नही लुटेगे पुरोहित , समझौता नही मानने पर पुरोहितो के विरुद्ध होगी कार्यवाही ।
=======================
हरिद्वार । रैगर समाज के राष्टीय नेता श्री अशोक तोंणगरिया के नेतृत्व में प.गंगा राम पुरोहित के परिवारजनो के मध्य समझोता । समाज को अब नही लुटेगे पुरोहित , समझौता नही मानने पर पुरोहितो के विरुद्ध होगी कार्यवाही ।
राजस्थान,दिल्ली,पंजाब हरियाणा सहित अनेक भागो से समाज के लोग मांग कररहे थे की समाज के लोग अपने परिजनों की अस्थिया (फूल) ले जाने पर रैगर समाज का पुरोहित अस्थिया (फूल) के विसर्जन करवाने के मनमाने रूपये लेकर आर्थिक स्थिति से कमजोर करते है । इक्कीस हजार ,ग्यारह हजार ,तथा पाँच हजार रुपए लेकर ही अस्थिया (फूल) विसर्जन करवाते है । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक तोंणगरिया जी के नेतृत्व में राष्टीय महासचिव श्री घनश्याम दास सककरवाल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री नेतराम पिंगोलिया एवं जटिया विकास संस्थान जोधपुर के प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचदं जाटोल सहित 35 लोगो की एक टीम हरिद्वार गयी ।
जिसमे आज दिनांक 21/3/2016 को रैगर समाज के लेटर हैड पर प.गंगाराम पुरोहित के परिजनों के मध्य समझोता हुआ ।
तथा रैगर समाज देश भर से विशेषकर राजस्थान के बाड़मेर नागौर बीकानेर जोधपुर जयपुर के प्रतिनिधियों के साथ प. गंगाराम पुरोहित के परिवारजनो के मध्य निम्न लिखित समझोता तेय किया गया । देश भर से कही से फूल लेकर आने वाले रैगर समाज के बही खातो में नामकरण करना एव अस्थिया विसर्जन करने का मात्र 500 रूपये एक मुस्त ही ली जायेगी । सामर्थ्यवान व्यक्ति अपनी स्वयं की इच्छा से अधिक दे सकते है इस में बाध्यता नही होगी । यहां शिकायत एव सुझाव पेटिका रखी जायेगी एक से अधिक फूल लाने पर 500 रूपये से गुणक राशी दी जायेगी ।उपरोक्त समझोता आपसी सहमति से हुआ है किसी के साथ किसी प्रकार का विवाद नही होगा ।
समझोता नही मानने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । इस समझोता में रैगर जटिया विकास समिति के अध्यक्ष तारा चन्द जाटोल सहित हरिद्वार की सभी धर्मशालाओं के प्रधान भी मौजूद थे ।
रैगर समाज के सभी पदाधिकारी अपने स्वयं के खर्च से गये थे । यह अकेले किसी एक संगठन के द्वारा नहीं हुआ । इसमें सभी धर्मशालाऒ के अध्यक्ष जटिया विकास संस्थान के अध्यक्ष सहित सभी ने एकजुटता दिखाई जब संभव हुआ । अगर रैगर समाज के सभी संगठनों को साथ लेकर महासंघ बनाकर सुधार के काम किये जावे तो अवश्य सफल हो सकते है । हरिद्वार जाने वाले सभी नेता हकीकत में निस्वार्थ से काम करने वालो में से थे । इन पधाधिकारियों को पूरे रैगर समाज की और से बहुत बहुत धन्यवाद ।
जिसमे आज दिनांक 21/3/2016 को रैगर समाज के लेटर हैड पर प.गंगाराम पुरोहित के परिजनों के मध्य समझोता हुआ ।
तथा रैगर समाज देश भर से विशेषकर राजस्थान के बाड़मेर नागौर बीकानेर जोधपुर जयपुर के प्रतिनिधियों के साथ प. गंगाराम पुरोहित के परिवारजनो के मध्य निम्न लिखित समझोता तेय किया गया । देश भर से कही से फूल लेकर आने वाले रैगर समाज के बही खातो में नामकरण करना एव अस्थिया विसर्जन करने का मात्र 500 रूपये एक मुस्त ही ली जायेगी । सामर्थ्यवान व्यक्ति अपनी स्वयं की इच्छा से अधिक दे सकते है इस में बाध्यता नही होगी । यहां शिकायत एव सुझाव पेटिका रखी जायेगी एक से अधिक फूल लाने पर 500 रूपये से गुणक राशी दी जायेगी ।उपरोक्त समझोता आपसी सहमति से हुआ है किसी के साथ किसी प्रकार का विवाद नही होगा ।
समझोता नही मानने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । इस समझोता में रैगर जटिया विकास समिति के अध्यक्ष तारा चन्द जाटोल सहित हरिद्वार की सभी धर्मशालाओं के प्रधान भी मौजूद थे ।
रैगर समाज के सभी पदाधिकारी अपने स्वयं के खर्च से गये थे । यह अकेले किसी एक संगठन के द्वारा नहीं हुआ । इसमें सभी धर्मशालाऒ के अध्यक्ष जटिया विकास संस्थान के अध्यक्ष सहित सभी ने एकजुटता दिखाई जब संभव हुआ । अगर रैगर समाज के सभी संगठनों को साथ लेकर महासंघ बनाकर सुधार के काम किये जावे तो अवश्य सफल हो सकते है । हरिद्वार जाने वाले सभी नेता हकीकत में निस्वार्थ से काम करने वालो में से थे । इन पधाधिकारियों को पूरे रैगर समाज की और से बहुत बहुत धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment