Friday, October 23, 2015

हमें विशेष आशीर्वाद प्राप्त हैँ

हम लोग, जो 1947. से 1987 के बीच जन्में है, हमें विशेष आशीर्वाद प्राप्त हैँ
....और ऐसा भी नही कि आधुनिक संसाधनों से हमें कोई परहेज है......!!!
लेकिन.....      
हमें कभी भी जानवरों की तरह किताबों को बोझ की तरह ढो कर स्कूल नही ले जाना पड़ा ।
हमारें माता- पिता को हमारी पढाई को लेकर कभी अपने programs आगे पीछे नही करने पड़ते थे...!
स्कूल के बाद हम देर सूरज डूबने तक खेलते थे
हम अपने real दोस्तों के साथ खेलते थे; net फ्रेंड्स के साथ नही ।
जब भी हम प्यासे होते थे तो नल से पानी पीना safe होता था और 
हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा ।
हम कभी भी चार लोग गन्ने का जूस उसी गिलास से ही पी करके भी बीमार नही पड़े ।
हम एक प्लेट मिठाई और चावल रोज़ खाकर भी मोटे नही हुए ।
नंगे पैर घूमने के बाद भी हमारे पैरों को कुछ नही होता था ।
हमें healthy रहने के लिए Supplements नही लेने पड़ते थे ।
हम कभी कभी अपने खिलोने खुद बना कर भी खेलते थे ।
हम ज्यादातर अपने parents के साथ या grand- parents के पास ही रहे ।
हम अक्सर 4/6 भाई बहन एक जैसे कपड़े पहनना शान समझते थे.....
common
वाली नही एकतावाली feelings ...enjoy करते थे......!
हम डॉक्टर के पास नहीं जाते थे, पर डॉक्टर हमारे पास आते थे हमारे ज़्यादा बीमार होने पर ।
हमारे पास न तो Mobile, DVD's, PlayStation, Xboxes, PC, Internet, chatting,
क्योंकि हमारे पास real दोस्त थे ।
हम दोस्तों के घर बिना बताये जाकर मजे करते थे और उनके साथ खाने के मजे लेते थे। 
कभी उन्हें कॉल करके appointment नही लेना पड़ा ।
हम एक अदभुत और सबसे समझदार पीढ़ी है क्योंकि हम अंतिम पीढ़ी हैं जो की 
अपने parents की सुनते हैं...और साथ ही पहली पीढ़ी जो की अपने बच्चों की सुनते हैं ।
We are not special, but. We are LIMITED EDITION and we are enjoying the 
Generation Gap......


No comments:

Post a Comment