क्या आप के पति या घर का कोई सदस्य रोज शराब पीते
है? शराब के कारण आप के घर मे कलह का बातावरण रहता
है? तो कीजिये ये शराब छुडाने के आजमाये हुए एवं
सिद्ध ऊपाय इन उपायो को कर के आप भी लाये अपने
घर मे ढेरो खुशियाl
जिन महिलायों के पति अधिक शराब का सेवन
करते हैं तथा अपनी आय का अधिक हिस्सा
शराब पर लुटातें हैं,उनके लिए यह सब से सरल उपाय
है|जिस दिन आपके पति शराब पीकर घर आयें और
अपने जूते और उनका जूता अपने आप ही उल्टा हो
जाये तो आप उस जूते के वजन के बराबर आटा
लेकर उसकी बिना तवे तथा चकले की मदद
से
रोटी बनाकर कुत्ते को खिला दें|कुछ ही
समय में
वह शराब से घृणा करने लगेंगे|यदि ऐसा संजोग
लगातार कम से कम तीन दिन हो जाये तो वह
तुरंत ही शराब छोड़ देंगे|
• शराब छुड़ाने का एक उपाए यह भी है
की आप
किसी भी रविवार को एक शराब
की उस ब्रांड
की बोतल लायें जो ब्रांड आपके पति सेवन करते
हैं|रविवार को उस बोतल को किसी भी भैरव
मंदिर पर अर्पित करें तथा पुन: कुछ रूपए देकर मंदिर
के पुजारी से वह बोतल वापिस घर ले आयें|जब
आपके पति सो रहें हो अथवा शराब के नशे में चूर
होकर मदहोश हों तो आप उस पूरी बोतल को
अपने पति के ऊपर से उसारते हुए २१ बार
“ॐ नमः
भैरवाय”
का जाप करें|उसारे के बाद उस बोतल को
शाम को किसी भी बबूल के वृक्ष के
नीचे या किसी खाली जगह पर
छोड़
आयें|कुछ ही दिनों में आप चमत्कार
देखेंगी|
• शराब छुडवाने का एक यह भी उपाय है
की आप
एक शराब की बोतल किसी शनिवार को पति
के सो जाने के बाद उन पर से २१ बार वार लें|उस
बोतल के साथ किसी अन्य बोतल में आठ सो
ग्राम सरसों का तेल लेकर आपस में मिला लें और
किसी बहते हुए पानी के किनारे में उल्टा
गाढ़ दें
जिससे बोतलों के ऊपर से जल बहता रहे|
यदि कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा शराब पीता है
तो उसकी पत्नी मंगल या शनिवार को चरखा
चलाए।जो व्यक्ति जरूरत से ज्यादा शराब का
सेवन करता है तो उसकी पत्नी अपने पैरों
के
बिच्छुए को पानी से धोकर तथा शराब की
बोतल में से थोड़ी सी शराब लेकर उसमें
अपने
बिच्छुए डाल दे। त्रयोदशी या पूर्णमाशी के
दिन
वह शराब निकाल कर दूसरी किसी शराब
की
बोतल में डाल दें। ऐसा पांच मंगलवार या
शनिवार करने से शराब पीने की लत छूट
जाती है।
जो जातक शराब का सेवन अधिक करता है तो
उसके लिए सात बताशे लेकर प्रत्येक बताशे में
सरसों के तेल की दो-चार बूंदे डालकर फिर बताशे
को हाथ से मसलकर घर से बाहर कहीं दूर जाकर
फेंक दें। ऐसा ११ दिन लगातार करने से शराब पीने
की लत छूट जाती है।
है? शराब के कारण आप के घर मे कलह का बातावरण रहता
है? तो कीजिये ये शराब छुडाने के आजमाये हुए एवं
सिद्ध ऊपाय इन उपायो को कर के आप भी लाये अपने
घर मे ढेरो खुशियाl
जिन महिलायों के पति अधिक शराब का सेवन
करते हैं तथा अपनी आय का अधिक हिस्सा
शराब पर लुटातें हैं,उनके लिए यह सब से सरल उपाय
है|जिस दिन आपके पति शराब पीकर घर आयें और
अपने जूते और उनका जूता अपने आप ही उल्टा हो
जाये तो आप उस जूते के वजन के बराबर आटा
लेकर उसकी बिना तवे तथा चकले की मदद
से
रोटी बनाकर कुत्ते को खिला दें|कुछ ही
समय में
वह शराब से घृणा करने लगेंगे|यदि ऐसा संजोग
लगातार कम से कम तीन दिन हो जाये तो वह
तुरंत ही शराब छोड़ देंगे|
• शराब छुड़ाने का एक उपाए यह भी है
की आप
किसी भी रविवार को एक शराब
की उस ब्रांड
की बोतल लायें जो ब्रांड आपके पति सेवन करते
हैं|रविवार को उस बोतल को किसी भी भैरव
मंदिर पर अर्पित करें तथा पुन: कुछ रूपए देकर मंदिर
के पुजारी से वह बोतल वापिस घर ले आयें|जब
आपके पति सो रहें हो अथवा शराब के नशे में चूर
होकर मदहोश हों तो आप उस पूरी बोतल को
अपने पति के ऊपर से उसारते हुए २१ बार
“ॐ नमः
भैरवाय”
का जाप करें|उसारे के बाद उस बोतल को
शाम को किसी भी बबूल के वृक्ष के
नीचे या किसी खाली जगह पर
छोड़
आयें|कुछ ही दिनों में आप चमत्कार
देखेंगी|
• शराब छुडवाने का एक यह भी उपाय है
की आप
एक शराब की बोतल किसी शनिवार को पति
के सो जाने के बाद उन पर से २१ बार वार लें|उस
बोतल के साथ किसी अन्य बोतल में आठ सो
ग्राम सरसों का तेल लेकर आपस में मिला लें और
किसी बहते हुए पानी के किनारे में उल्टा
गाढ़ दें
जिससे बोतलों के ऊपर से जल बहता रहे|
यदि कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा शराब पीता है
तो उसकी पत्नी मंगल या शनिवार को चरखा
चलाए।जो व्यक्ति जरूरत से ज्यादा शराब का
सेवन करता है तो उसकी पत्नी अपने पैरों
के
बिच्छुए को पानी से धोकर तथा शराब की
बोतल में से थोड़ी सी शराब लेकर उसमें
अपने
बिच्छुए डाल दे। त्रयोदशी या पूर्णमाशी के
दिन
वह शराब निकाल कर दूसरी किसी शराब
की
बोतल में डाल दें। ऐसा पांच मंगलवार या
शनिवार करने से शराब पीने की लत छूट
जाती है।
जो जातक शराब का सेवन अधिक करता है तो
उसके लिए सात बताशे लेकर प्रत्येक बताशे में
सरसों के तेल की दो-चार बूंदे डालकर फिर बताशे
को हाथ से मसलकर घर से बाहर कहीं दूर जाकर
फेंक दें। ऐसा ११ दिन लगातार करने से शराब पीने
की लत छूट जाती है।
No comments:
Post a Comment