बंजारा संघर्ष समिती की बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक रविराज राठोड ने कहा जब तक हम गरीबों को एक जुट कर उनके विकास के लिए काम नहीं करेंगे तब तक समाज का विकास संभव नहीं है। राठोड ने आगे कहा कि गरीबों की एकता व विकास के लिए हमें निस्वार्थी लोगों को पहले जोडना होगा। समाज की एकता के लिए जब तक निस्वार्थी लोक नहीं होंगे तक तक समाज की एकता मुश्किल है पर ना मुनिक नहीं हम सब मिलकर पूरी कोशिश करें तो ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा वैसे तो गोर बंजारा संघर्ष समिती के काम से समाज के लोग पुरे देश में प्रभावित होकर जुडो और जोडो अभियान में तेजी आई है और कई संस्था संगठन भी काम कर रही है। राठोड ने कहा कि वैसे तो गोर बंजारा संघर्ष समिती से जुडने वालों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ रही है साथ ही अन्य संस्था संगठन मी अपने अपने हिसाब से जागरुकता अभियान चला रहे है पर गोर बंजारा संघर्ष समिती का लक्ष्य है पूरे समाज को एक करना। इस बैठक में किसन राठोड, कैलास राठोड, प्रकाश राठोड, गजानन राठोड, रविराज पवार, गोविंद राठोड व अन्य कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस बैठक का आयोजन गोर बंजारा संघर्ष समिती के स्वयंसेवक राजु राठोड, नामदेव चव्हाण व भाईंदर के कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया था। बहुत जल्दी जैसे जैसे निवार्स्थी स्वयंसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती से जुडेंगे हर तांडा, बस्ती, गांव, शहर, तालुका, जिला व राज्य में गोर बंजारा संघर्ष समिती की शाखा स्थापित करेंगे ऐसी घोषणा की गयी।
No comments:
Post a Comment