शिक्षा एक
अनमोल रत्न है,गली-गली लगाओ नारा l
एक साथ सब
मिल–झुलकर,बोलो शिक्षा
का जयकारा l
शिक्षा ही
महान बनाती, शिक्षा ही जीना सिखाती l
बिन शिक्षा
पशु है मानव फैला दो ये बात जग सारा l
गली-गली लगाओ
नारा, शिक्षा से
मिटता अंधियारा I
शिक्षा जैसा
दान नही, शिक्षा से बडा कोई काम नही l
शिक्षा से ही
जमीर जागता, शिक्षा से ही अज्ञान भागता l
जब शिक्षित
होगा नर-नारी, तभी मिटेगी दिक्कत सारी l
शिक्षा से ही
तन मन खिलता,फैला दो ये बात जग सारा l
गली-गली लगाओ
नारा, शिक्षा से
मिटता अंधियारा I
शिक्षा से
लोभ, लालच मिटे
तृष्णा, शिक्षा से ही मिले कृष्णा l
शिक्षा से
संस्कार मिले, शिक्षा से शिष्टाचार मिले l
शिक्षा से ही
दौलत आती, शिक्षा ही मुकाम दिलाती l
शिक्षित
व्यक्ति भूखा नही रहता, फैला दो ये बात जग सारा l
गली-गली लगाओ
नारा, शिक्षा से
मिटता अंधियारा I
शिक्षा में
असली जान है, शिक्षा गीता का ज्ञान है l
शिक्षा में
छुपे प्रकृति के राज,जिसे कहते हम विज्ञान है l
शिक्षा से ही
राज मिले, शिक्षा से ही ताज खुले
l
शिक्षा ही
इतिहास पलटती, फैला
दो ये बात जग सारा l
गली-गली लगाओ
नारा, शिक्षा से
मिटता अंधियारा I
जब पढोगे, तभी बढोगे,
बनोगे एक दूजे का सहारा
l
विकास के पथ
पर चलना है तो, खत्म करो नफरत का अंगारा l
शिक्षा ही
बाईबल का कोना, शिक्षा ही मक्का मदीना l
शिक्षा ही
वेदों का सार, शिक्षा ही रब का दरबार l
शिक्षित ही
अधिकार मांगता, फैला दो ये बात जग सारा l
गली-गली लगाओ
नारा, शिक्षा से
मिटता अंधियारा I
शिक्षा ही
स्वरूप बनाती, शिक्षा ही राह दिखाती l
शिक्षा दीपक
की वो लौ है,जो राज खोलती तिलिस्म का सारा l
लिख फलसफा
तकदीर का, बहा देती अमृत की धारा l
शिक्षा रही
है हिन्द की धरोहर, शिक्षा पवित्र जैसे मानसरोवर l
फिर शिक्षा
में क्यों पिछडे हम, फैला दो ये बात जग सारा l
गली-गली लगाओ
नारा, शिक्षा से
मिटता अंधियारा I
No comments:
Post a Comment