पंचायत चुनावों में इस बार सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाटसऐप के माध्यम से उम्मीदवार वोटरों तक पहुंच रहे हैं। प्रत्याशियों के लिए सौशल मीडिया प्रचार का एक बेहतरीन तरीका साबित हो रहा है। सोशल मीडिया के गु्रप में अधिक से अधिक वोटरों को जोड़कर समर्थन जुटा रहे हैं। पहले पोस्टर और पंफलेट के माध्यम से प्रचार हुआ करता था। उम्मीदवार को घर-घर जाकर वोट मांगने पड़ते थे। इस बार के चुनाव में प्रक्रिया पुरी तरह बदल गई है। उम्मीदवार वोटर तक अब सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच रहे हैं, और अधिक से अधिक वाटरों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। फेसबुक पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। आज के युग में हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। चुनाव प्रक्रिया नजदीक होने के कारण सोशल मीडिया में यह प्रचार भी तेज हो गया है।
No comments:
Post a Comment