Saturday, April 9, 2016

हर व्यक्ति आपदा से बचाव के लिए हो जागरूक, उचित तैयारी से ही होगा आपदा में कारगर बचाव

जिला होमगार्ड परेड मैदान मंें दो दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने कहा कि आपदा प्रबंधन चुनौतीपूर्ण कार्य है। उचित तैयारी करने से ही आपदा के समय कारगर बचाव होगा। प्राकृतिक तथा मानव जनित आपदाओं से निपटने की जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नही है। आम नागरिक भी इसमें पूरा सहयोग करें। संकट के समय एकजुटता, सहयोग और सही समय पर उठाए गए सही कदम से बचाव होता है। कार्यशाला में एनसीसी केडेट तथा छात्र-छात्राओं को आपदाओं से बचाव की जानकारी दी जा रही है। सभी विद्यार्थी इसका पूरा लाभ उठाएं। हर व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी आपदाओं का सामना करना पडता है इससे बचाव की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त होने पर हम आपदाओं से सही बचाव कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि हालही में उत्तराखण्ड में केदारनाथ में भयानक प्राकृतिक आपदा हुई। इसके पहले दक्षिण भारत में सुनामी गुजरात में भूकंप तथा भोपाल में एक कारखाने से गैस के रिसाव की बडी दुर्घटना हो चुकी हैं। दुर्घटना के समय राहत और बचाव के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करता है। यदि आमजन प्रशिक्षित हो तो प्रशासन के प्रतिनिधियों के पहुंचने तक आपदा से बचाव के कार्य कर सकते हैं। किसी भी दुर्घटना के समय पीडित को जितनी जल्दी सहायता मिलती है उतनी ही तेजी से उसका उपचार होता है। सहायता में देरी होने पर कई बार दुर्घटना पीडित को जान गवानी पडती है। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसकी उपयोगिता का अहसास हमे दुर्घटना के समय होता है। प्राकृतिक आपदा तथा अन्य दुर्घटनाओं का सही बचाव आवश्यक है। आपदा प्रबंधन की जानकारी होने पर ही उचित बचाव होगा। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय टी.आर. नायक ने कहा कि डूबते के प्राण बचाना सबसे बडा उपकार है। आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देश हीत में दिया जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण असंतुलन के कारण होने वाली प्राकृतिक आपदा तथा उससे बचाव की जानकारी दी। जिला कमाण्डेंट होमगार्ड एस.के. विश्वकर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें भूकंप, बाढ, अग्नि दुर्घटना से बचाव मेला प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक दिवस 50 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री देवीदत्त चतुर्वेदी ने प्रेरक सत्य मेव जयते गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एसडीएम अशोक ओहरी, एसडीओपी ए.के. पाण्डेय, पत्रकारगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment