Sunday, May 8, 2016

दोहे

१. दोहे दोहे में छुपा, अद्भुत जीवन सार
   छंद विधा ने रच दिया, लघुता में संसार
२. तेरह ग्यारह ने गहे, भावों का विस्तार
    कथनी जब पैनी हुई, हुई हृदय के पार
३. दोहा छोटे छंद में, बात कहे गंभीर
   कभी लगे वह नीक है, कभी चलावे तीर
४. अच्छे दोहे संत हैं, देते सच्ची राह
    व्यवहार में उतार लें, छूटे नफरत डाह
५. पर उपकारी भाव में, दोहे कहें कबीर

    जो सीखे वो सीख ले, दया धर्म अरु धीर

No comments:

Post a Comment