पलवल- March-27,2016(abtaknews.com) प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल विवाह समिति द्बारा आयोजित विशाल सर्वजातिय सामुहिक विवाह की तैयारियां बडी तेजी से चल रही है और कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इसी को लेकर श्री वैश्य अग्रवाल विवाह समिति की कार्य समिति की बैठक सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला मे आयोजित की गई। जिसमे अब तक की गई तैयारियो की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश मित्तल ने की। बैठक मे समिति के संस्थापक एवं संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता, सामुहिक विवाह के संयोजक अनिल सिंगला, वरिष्ठ उपप्रधान उदयभान सिंगला, कोषाध्यक्ष ओमकार मंगला, महासचिव दिनेश अग्रवाल, वेद मित्तल, जितेंद्र गुप्ता, संजीव वैदिक, यशपाल गर्ग, रामकिशोर गर्ग, पवन गोयल, हिरा माहेश्वरी, अशोक कुमार गोयल, पुरुषोत्तम लाल खंडेलवाल, पवन अग्रवाल, शक्तिपाल मंगला, अनिल जैन, सुभाष सिंगला आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर पंडाल समिति, कन्यादान समिति, भोजन व्यवस्था समिति, स्वागत समिति, फैरा आयोजन समिति, कन्यादान वितरण समिति व साज-सज्जा समिति का भी गठन किया गया। बाद मे एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए समिति के संयोजक ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को होने वाले विशाल सर्वजातिय सामुहिक विवाह समारोह अब तक का सबसे बड़ा विशाल एवं भव्य आयोजन होगा। जिसमें 100 जोड़ो का शादी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सामुहिक विवाह में शामिल जोड़ो को देने वाले अनुदान राशि के बारे मे शामिल जोडो को पुरी जानकारी दी जा रही है तथा इस अनुदान को लेने मे आवश्यक कागजात संबधित विभागो मे जमा कराने की प्रक्रिया जारी है। उन्होने बताया कि रजिस्ट्रर्ड एनजीओ के माध्यम से होने वाले सामुहिक विवाह समारोह मे शामिल होने वाली कन्या को समाज कल्याण विभाग 11 हजार रुपये का अनुदान देता है। जबकि कल्याण विभाग अंतरजातिय विवाह करने पर एक लाख एक हजार रुपये बीपीएल परिवार को 41 हजार रुपये तथा साधारण परिवार की कन्या को 11 हजार रुपये अनुदान देता है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन आगरा चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम मे आयोजित किया जाएगा। जिसमें बड़ी-बडी राजनितिक, सामाजिक व धार्मिक हस्तियो को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जहां एक ही मंच पर जयमाला का विशेष प्रोग्राम देखने लायक होगा वहीं अलग-अलग वेदियों पर वैदिक रिति से एक साथ होने वाले फेरों का कार्यक्रम बडा ही रोमाचंक होगा।
सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
अजमेर। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वाल्मीकि समाज के 38 जोड़ों ने फेरे लिए और एक-दूसरे को साथ जीने-मरने का वचन दिया। हजारों की संख्या में मौजूद समाजबंधुओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
पटेल मैदान में शुक्रवार को वाल्मीकि समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इससे पूर्व सुबह 10 बजे किंग एडवर्ड मेमोरियल से सामूहिक बारात पार्षद श्रवण कुमार टोनी के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई। इसे कांगे्रस के युवा नेता हेमंत भाटी ने हरी झंडी दिखाई। मार्ग में जगह-जगह शहरवासियों ने बारात का स्वागत किया।
दोपहर 12 बजे सामूहिक बारात पटेल मैदान पहुंची। यहां मेले जैसा माहौल था। सभी दूल्हों का सामूहिक तोरण हुआ। इसके बाद चवरी पंडाल में पहले से तैयार वैदियों पर दूल्हा-दुल्हन बैठे। यहां पन्नालाल ढन्झा के नेतृत्व में गायत्री परिवार के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फेरे कराए। परिणय सूत्र में बंधने के बाद सभी दूल्हा-दुल्हन को मंच पर ले जाया गया। वहां आशीर्वाद समारोह हुआ। समारोह में वाल्मीकि समाज व अन्य समाजों की ओर से वर-वधु को उपहार दिए गए।
सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
अजमेर। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वाल्मीकि समाज के 38 जोड़ों ने फेरे लिए और एक-दूसरे को साथ जीने-मरने का वचन दिया। हजारों की संख्या में मौजूद समाजबंधुओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
पटेल मैदान में शुक्रवार को वाल्मीकि समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इससे पूर्व सुबह 10 बजे किंग एडवर्ड मेमोरियल से सामूहिक बारात पार्षद श्रवण कुमार टोनी के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई। इसे कांगे्रस के युवा नेता हेमंत भाटी ने हरी झंडी दिखाई। मार्ग में जगह-जगह शहरवासियों ने बारात का स्वागत किया।
दोपहर 12 बजे सामूहिक बारात पटेल मैदान पहुंची। यहां मेले जैसा माहौल था। सभी दूल्हों का सामूहिक तोरण हुआ। इसके बाद चवरी पंडाल में पहले से तैयार वैदियों पर दूल्हा-दुल्हन बैठे। यहां पन्नालाल ढन्झा के नेतृत्व में गायत्री परिवार के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फेरे कराए। परिणय सूत्र में बंधने के बाद सभी दूल्हा-दुल्हन को मंच पर ले जाया गया। वहां आशीर्वाद समारोह हुआ। समारोह में वाल्मीकि समाज व अन्य समाजों की ओर से वर-वधु को उपहार दिए गए।
सामूहिक विवाह समारोह में नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता प्रमुख सलाहकार रतन लाल चरनाल ने की। समाज के पार्षद श्रवण टोनी, भवानी सिंह जेदिया, वंदना नरवाल, समाज प्रमुख रामलाल डांगोरिया, प्रताप सणगत, रामस्वरूप पंवार, संदीप जॉय, रामपाल गौराण, संजय सोनवाल, दिनेश बेनीवाल, कमल कलोशिया उर्फ सरपंच, भगवान दास लखन सरपंच आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उपहार भेंट
अंत में समिति की ओर से अध्यक्ष आनंद महाराज ने सभी वर-वधु को चांदी-सोने के 8 नग जेवर, अलमारी, पलंग, बर्तन, टेबल कुर्सी आदि उपहार भेंट कर विदा किया। समिति की ओर से सभी कार्यकर्ताओं का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया गया। समारोह का संचालन लक्ष्मी नारायण टांक, सत्यनारायण लखन व सन्नू घारू ने किया। सम्मेलन में राजस्थान के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रान्तों से भी लोग आए।
उपहार भेंट
अंत में समिति की ओर से अध्यक्ष आनंद महाराज ने सभी वर-वधु को चांदी-सोने के 8 नग जेवर, अलमारी, पलंग, बर्तन, टेबल कुर्सी आदि उपहार भेंट कर विदा किया। समिति की ओर से सभी कार्यकर्ताओं का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया गया। समारोह का संचालन लक्ष्मी नारायण टांक, सत्यनारायण लखन व सन्नू घारू ने किया। सम्मेलन में राजस्थान के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रान्तों से भी लोग आए।
भोजन व्यवस्था को सराहा
इस सम्मेलन में लगभग समाज के 6000 बन्धुओं ने भाग लिया। उनके भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था समिति की ओर से की गई थी। सम्मेलन में आए सभी लोगों ने भोजन व्यवस्था की सराहना की।
इस सम्मेलन में लगभग समाज के 6000 बन्धुओं ने भाग लिया। उनके भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था समिति की ओर से की गई थी। सम्मेलन में आए सभी लोगों ने भोजन व्यवस्था की सराहना की।
एक पंथ दो काज
पटेल मैदान में आए वाल्मीकि बंधुओं ने धर्मलाभ भी कमाया। दरअसल पटेल मैदान के पास ही स्थित आजाद पार्क में रामनाम महामंत्र परिक्रमा चल रही है। विवाह सम्मेलन में आए कई वाल्मीकि बंधु आजाद पार्क पहुंचे और 51 अरब रामनाम महामंत्र की परिक्रमा कर पुण्य अर्जित किया।
पटेल मैदान में आए वाल्मीकि बंधुओं ने धर्मलाभ भी कमाया। दरअसल पटेल मैदान के पास ही स्थित आजाद पार्क में रामनाम महामंत्र परिक्रमा चल रही है। विवाह सम्मेलन में आए कई वाल्मीकि बंधु आजाद पार्क पहुंचे और 51 अरब रामनाम महामंत्र की परिक्रमा कर पुण्य अर्जित किया।
No comments:
Post a Comment