Thursday, May 5, 2016

अगर आप रैगर समाज बंधुओं की प्रगति, विकास की इच्छा रखते हों तो इतना जरूर कीजिए

अगर आप रैगर समाज बंधुओं की प्रगति, विकास की इच्छा रखते हों तो इतना जरूर कीजिए
1 नौजवान और जरुरतमंद रैगर समाज के युवाओं को नौकरी (व्यवसाय) लगाने में मददगार बनें।
2 रैगर समाज के युवाओं को व्यापार-धंधे में आगे बढऩे में मदद करें।
3) जहां तक संभव हो, खरीददारी रैगर समाज बंधु की दुकान से करें।
4 कोई भी उद्योग-धंधे में या काम पर दूसरे समाज का आदमी रखने की बजाय रैगर समाज बंधु को रखें।
5 कहीं भी रैगर समाज बंधुओं के बीच आंतरिक झगड़ा होता हो तो मध्यस्थता करें, उन्हें एकता का महत्व बताएं।
6 किसी भी रैगर समाज बंधु का शोषण होता हो तो उसे रोकने का पूर्ण प्रयास करो।
7 रैगर समाज संगठित हो, इसके लिए कार्य करो ।

8 रैगर समाज के लिए प्रेम हो तो यह संदेश हर एक रैगर समाज बंधु के पास पहुंचे, इसका प्रयास करें।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक व्यक्ति से परिवार और परिवार से समाज का निर्माण होता है। कार्य ऐसा करें कि समाज का नाम रोशन हो। एक दूसरे को मान-सम्मान देकर और आगे बढऩे के अवसर देकर ही नामदेव समाज का नाम रोशन कर सकते हैं।

कुरीतियां किसी भी समाज के विकास में बाधक होती हैं। अगर हमें लगता है कि हमारे समाज में एकाध कुरीति अभी भी प्रचलन में है तो उसे भी छोडऩे के सामूहिक प्रयास होने चाहिए।

No comments:

Post a Comment