Sunday, May 15, 2016

जालोर सिरोही द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मलेन

जालोर सिरोही द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मलेन ४ फरवरी को सिरोही में आयोजित किया गया. इसमें १९ जोड़ो का हर्षोल्लास के साथ सामूहिक लगन किया गया.  समाज के लोगो ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समाज के ७००० से ज्यादा लोग इस आयोजन में शामिल हुऐ. १९ जोड़ो का एक साथ घोड़ो और रथो पर बैठ कर जुलुस निकलना एक देखने लायक दृश्य था.  सामूहिक विवाह कमिटी के अध्यक्ष श्री सी एल जीनगर और उनकी टीम को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।
प्रस्तुत है इस समारोह की कुछ झलकिया !
सिरोही में जीनगर समाज का भव्य सामुहिक विवाह सम्पन्न जालोर - सिरोही जिले के संयुक्त तत्वाधान में बसंत पंचमी पर दिः04.02.2014,मंगलवार को देवनगरी सिरोही की पावन धन्य धरा पर जीनगर समाज का द्वितीय सामुहिक विवाह भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। जिसमें जीनगर समाज के 19 जोडे हजारों लोगों की उपस्थिती में विवाह सूत्र में बंधे ।
उपस्थित जन समुदाय ने सभी नव दंपत्तियों को आर्शीवाद देकर ईश्वर से उनके दीर्घ एवं खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की। आयोजन समिति ने बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से पूरे कार्यक्रम को आयोजित किया, जिसमें दोनों जिलों के समाज जनों नेे पूरा सहयोग किया। आयोजन समिति ने दोनों जिलों के सभी गावों का दौरा कर कई मिटींग आयोजित की तथा सर्वसम्मति से विभिन्न समितियां गठित की। सभी समितियों को अलग अलग कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई ,जिसको समितियों ने सहर्ष स्वीकार किया। समितियों का विवरण निम्न प्रकार था ।
वित प्रबन्घन समिति:-
अघ्यक्ष: श्री चुन्नीलाल जीनगर
कोषाघ्यक्ष: श्री लक्ष्मण लाल चितारा
ऑडिटरः श्री चम्पालाल जीनगर
ऑडिटरः श्री सुनीत देव आर्य
भंडार समिति:-
श्री भेरूमल आर्य - सिराही
श्री दिनेश आर्य ओमप्रकाशजी- सिरोही
श्री शंातीलाल -सिरोही
श्री खेताराम राठौड - सिरोही
श्री वीसाराम आर्य रामचन्द्रजी- सिरोही

भोजन निर्माण व्यवस्था समितिः-
श्री निम्बाराम राठौड - उम्मेदाबाद
श्री जगदीश कुमार गुर्जर - बागौडा
श्री खेताराम राठौड - सिरोही

वस्त्र एवं सामग्री क्रय समिति:-
श्री पोकाराम सोलंकी-जालैार
श्री प्रवीण कुमार राठौड - सिरोही
श्री सुखदेव आर्य - सिरोही
श्री अशेाक चौहान-सिरोही
श्री विक्रम चौहान -पिण्डवाडा

बारात आवास एवं सुरक्षा व्यवस्था समिति:-
श्री चुन्नीलाल गुर्जर - आहोर
श्री विरेन्द्र चौहान - सिरोही
श्री श्रवण लाल बालोत - भीनमाल
श्री इन्दर लाल बालोत - भीनमाल

वर-वधु को पोशाक एवं निमंत्रण पत्रिका वितरण समिति:-
श्री पोकाराम सोलंकी - जालोर एवं उनके सहयोगी

नाश्ता वितरण समिति:-
श्री जेठाराम वर्मा-सांचेार एवं उनके सहयोगी
भोजन व्यवस्था समिति:-
श्री प्रवीण राठौड - सिरोही एवं उनके सहयोगी

पाणिग्रहण संस्कार व्यवस्था समिति:-
श्री हीरालाल बालौत - भीनमाल
श्री दिनेश चौहान - सिरोही और उनके सहयोगी

अतिथियों का स्वागत एवं स्टेज व्यवस्था समिति:-
श्री शिवलाल जीनगर-सिरोही
श्री कान्तीलाल कान्त - भीनमाल
श्री प्रवीण कुमार राठौड - सिरोही
श्री बाबूलाल परमार - भीनमाल

कन्यादान/सहयोग राशि प्राप्त समिति:-
श्री लक्षमण लाल चितारा-बडगांव एवं उनके सहयोगी

पूछताछ एवं नियंत्रण कक्ष:-
श्री पुखराज जीनगर निवासी मालवाडा एवं उनके सहयोगी

सिरोही में बारात प्रस्थान ;वरघेाडाद्ध व्यवस्था समिति:-
श्री जितेन्द्र कुमार बालोत - सायला एवं उनके सहयोगी

उदबोधक समिति:-
श्री सुरेशचन्द्र चितारा - बालोतरा
श्री शंकरलाल चौहान-मण्डार
श्री भीखाराम बालौत-सायला

वधु को दिया जाने वाला उपहार वितरण समिति:-
श्री शिवलाल चौहान जरीवाला-शिवगंज एवं उनके सहयोगी

यातायात व्यवस्था समिति:-
श्री पोकाराम सोलंकी-जालौर और उनके सहयोगी
चाय एवं पेयजल व्यवस्था समिति:-
श्री महेन्द्र गुर्जर - माण्डवला और उनके सहयोगी
सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था समिति:-
श्री अमृत लाल आर्य - सिरोही
श्री कान्तीलाल आर्य- सिरोही और उनके सहयोगी
चिकित्सा व्यवस्था समिति:-
डॉ. आत्माराम चौहान और उनके सहयोगी

बारात विदाई समिति:-
श्री हितेश आर्य - सिरोही

सतर्कता एवं निगरानी समिति
श्री गणपतलाल चितारा- शिवगंज, वरिष्ठ प्रबन्धक, आर.एस.एम.एम.उदयपुर
एवं श्री शिवलाल जीनगर - सिरोही

इन सभी समितियों का आपसी तालमेल काबिले तारीफ रहा ,एवं सभी ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखुबी अंजाम दिया।
सामुहिक विवाह का कार्यक्रम एक बहुत ही अच्छा प्रयास है, जिसमें समाज के लोग बडी संख्या में एकत्रित हो कर सामुहिक रूप से वर-वधु को आर्शिवाद देकर विवाह के सारे रिवाज पूरे विधि विधान से सम्पन्न करते हैं। एवं वर-वधु के दीर्घ एवं खुशहाल जीवन की कामना करते हैं। समाज के लोगों ने अपनी तरफ से सामुहिक रूप से कन्यादान किया तथा विभिन्न वस्तुएं भेंट स्वरूप दी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी श्री स्वरूप सिंह जी पंवार, आई.ए.एस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चुन्नीलाल जीनगर,सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग,बालोतरा ने की। विशिष्ठ अतिथी श्रीमती जयश्री राठौड,सभापति नगर परिषद सिरोही , श्री कान्तीलाल कान्त, अधिक्षण अभियंता जलदाय विभाग ,श्री गोविन्द राम बारड,उप मुख्य निरीक्षक फेक्टरीज एण्ड बॉयलर्स ,श्री कान्तीलाल जीनगर निवासी मंडार हाल हैदराबाद तथा श्री गणपतलाल चितारा वरिष्ठ प्रबन्धक आर.एस.एम.एम.उदयपुर थे।
मुख्य अतिथी श्री पंवार ने अपने उदबोधन में कहा कि सामुहिक विवाह एक पवित्र आयोजन हैं,तथा भाग्यशाली हैं,ये सभी नव दम्पत्ती जिन्हे इतने लोगों का आर्शिवाद प्राप्त हो रहा है।साथ ही श्री पंवार ने सभी वधुओं को कन्या भू्रण हत्या जैसे जघन्य अपराध में भागीदार नहीं बनने की शपथ दिलाई।
श्रीमती जयश्री राठौड ने कहा कि जीनगर समाज ने यह सामुहिक विवाह कार्यक्रम बहुत ही अनुशासन एवं शान्तीपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराया है, जिसके लिये जीनगर समाज के लोग बधाई के पात्र हैं। श्रीमती राठौड ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या जैसे जघन्य अपराध में भागीदार नहीं बनने की शपथ दुल्हों को भी लेनी चाहिये। श्रीमती राठौड के इस सुझाव को उपस्थित जन समुदाय ने ध्वनी मत से स्वीकार किया,जिसके फलस्वरूप श्री चुन्नीलाल जीनगर ने सभी दुल्हों को भी शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गये,जिसमें ख्यातिप्राप्त लोक गायक लंगा एण्ड पार्टी ने अपनी प्रस्तुती से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये । नन्ही बच्चीयों ने भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतीयों से कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। जोधपुर से पधारे हुऐ जीनगर समाज के कलाकार जादूगर गोपाल ने भी जादूई करिश्में दिखाकर सबको अचरज में डाल दिया जिसके फलस्वरूप उपस्थित जन समुदाय ने करतल घ्वनि से जादूबर गोपाल का स्वागत किया । सिरोही निवासी श्री गणपतलाल जी आर्य ने एक विदाई गीत गााकर नव वधुओं को यह सीख दी कि वे अपने ससुराल में सबको सम्मान देते हुये दोनो परिवारों की मर्यादा बनाये रखें। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री चुन्नीलाल जीनगर ने सभी अतिथियों अन्य आगन्तुकों ,विभिन्न समितियों तथा समाज के उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया एवं भविष्य आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार का सहयोग देने की अपील की।
Ganpat lal Chittara
Sr.Manager, RSMML, Udaipur
9413300419
Image1


Image2

Image3

Image4

Image5

Image6

Image7

Image8

Image9

Image10

Image11

Image12
Image13

No comments:

Post a Comment